बाराबंकी- पदम श्री से सम्मानित भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर झूमते रहे श्रोता व अधिकारी
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल का दूसरा दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा के नाम व उनके द्वारा गाए गए एक से एक भजनों पर श्रोता झूम उठे। भीड़ से खचाखच भरा पंडाल अनूप जलोटा के भजनों पर झूम उठता था। जब उन्होंने गाया जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम, ओम पिया मेरी रंग दे चुनरिया गोपाला एक बांसुरी वाला