बाराबंकी: पीड़िता ने राज्य महिला आयोग, पुलिस महा निदेशक तथा पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती पत्र
(जीएनएस) बाराबंकी। पुलिस की मिली भगत से दबंगों ने किया अवैध कब्जा ,महिला न्याय पाने से त्रस्त । पीड़िता ने राज्य महिला आयोग, पुलिस महा निदेशक तथा पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती पत्र। पीड़िता शीलवती पत्नी दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन निवासी मो.लम्बौआ कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी की एक दलित महिला है।पीड़िता ने पत्र मेंअवगत कराया है कि पति के पिता की सम्पत्ति को अवैध रूप से