बाराबंकी: पुलिस ने सुभाष हत्याकाण्ड के 02 और हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बाराबंकी।थाना जैदपुर पुलिस ने सुभाष हत्याकाण्ड के 02 और हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के निशांदेही पर 02 अदद आलाकत्ल बरामद किया।आकाश वर्मा पुत्र चन्द्रशेखर वर्मा निवासी टेरा पोस्ट कोला थाना जैदपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनके चाचा सुभाष वर्मा पुत्र रामसजीवन घर के बाहर खड़े थे, तभी विपक्षी राकेश वर्मा, अशोक वर्मा, दशरथ, पुरुषोत्तम, कमलेश, व पुतरी एवं 12-15 लोग लाठी, डंडा, लोहे की राड व धारदार