बाराबंकी: पेयजल समस्या खत्म होने की उम्मीद जगी
रामनगर बाराबंकी।सुंधियामऊ में पानी की टँकी का मोटर खराब होने से पेयजल समस्या बनी थी। अब मोटर खुलवाकर कर बनने के लिए भेजा गया है। सोमवार तक उसके लगने की उम्मीद है। इसी के बाद पेयजल समस्या खत्म होने की उमीद है। इस बीच हैंडपम्पों के सहारे ही पेयजल व्यवस्था चलाई जा रही है। कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन शुरू होने के बाद कर्फ़्यू लगा तो उसी बीच पानी की टँकी