बाराबंकी: भुगतान न होने से पंचायत घर सामुदायिक शौचालय अधूरे
रामनगर बाराबंकी। डोंगल चालू न होने से पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय अधूरे बने खड़े हैं।पैसा खाते में हैं मगर प्रशाशक का डोंगल चालू न होने से भुगतान नही हो पा रहा है। कार्य भी ठप्प हैं।ब्लॉक रामनगर में 76 सामुदायिक शौचालय व 33 पंचायत घर बन रहे है जिनमे आधे अधूरे बने तमाम खड़े हैं।प्रधानी का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद जितना उन्होंने अपने कार्यकाल में काम करवाया