बाराबंकी में किशोरी से चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म
(जी.एन.एस) ता 10 बाराबंकी तमंचा दिखाकर कार सवार बदमाशों ने दलित किशोरी का अपहरण कर लिया। वहशी दरिंदे छह घंटे तक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे और फिर गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी रविवार को मां के साथ करवा चौथ की पूजा करने पास के एक पूजा स्थल पर गई थी। रात करीब 8.45 बजे वह अकेले लौट रही थी।