बाराबंकी में जन्म से कटे होठ एवं कटे तालू के अब तक 38 बच्चों का पंजीकरण
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी में जन्म से कटे हांेठ एवं कटे तालू के अब तक 38 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है। अभी यह पंजीकरण 15.04.2021 तक चलेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं अमेरिका की स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से प्रदेश के विख्यात अस्पताल हेल्थसिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपरस्पेशियालटी हास्पिटल, लखनऊ के प्लास्टिक माइक्रोवैस्कुलर काॅस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा जन्मजात कटे होठ एवं कटे तालू के