बाराबंकी: मैंथा के किसानों से सरकार दो जगह कर वसूल रही हैं- डाॅ.पी.एल.पुनिया
(जीएनएस) बाराबंकी। मैंथा के किसानों से सरकार दो जगह कर वसूल कर रही हैं, पहला मैंथा पर मण्डी शुल्क वसूला जाता हैं क्योंकि यह कृषि उत्पाद हैं, दूसरा मैंथा को कृषि उत्पाद न मानकर उस पर जी.एस.टी. वसूला जाता हैं। भारत सरकार मैंथा की फसल पर एक शुल्क की व्यवस्था करें, आधुनिक प्रोसेसिंग यूनिट उपलब्ध कराये तथा एम.एस.पी. निर्धारित कर लागत का 1.5 गुना दाम उपलब्ध करायें जिससे बड़ी संख्या