बाराबंकी: हथकड़ी सहित चोर फरार, दीवान व सिपाही निलंबित
(जीएनएस) बाराबंकी। जिले की बड़ड़ू पुर कोतवाली से हथकड़ी सहित एक कथित चोर पुलिस को बड़ी चुनौती देकर फरार हो गया है इस मामले में एक दीवान और सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। कथित शातिर चोर मोहम्मद आजाद एक मामले में वांछित चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया था। वह पुलिस को चकमा देकर हाथों में लगी हथकड़ी सहित फरार हो गया है।