बाराबंकी : 30 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के प्रधानाचार्य, दीपक कुमार यादव ने बताया कि 30 दिसम्बर, 2019 को नोडल राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रमशः साधुफारजिंग लि0फरीदाबाद, एस0पी0एम0 आटोकम्पनी सिस्टम प्रा0लि0, इन्दौर, एस0पी0एम0आटोकम्पनी प्रा0लि0 मानेसर गुणगांव, न्यूएलेनवेरीवर्क लि0, फरीदाबाद, बजाज सन्सलि0, भगवानपुर उत्तराखण्ड, जाॅनशन लिफ्ट प्रा0लि0, लखनऊ, इन्द्रधनुष सी0सी0टी0 इन्स्टालेशन कम्पनी प्रा0लि0 लखनऊ, स्टाॅलियन आटो प्रा0लि0, लखनऊ, आॅटो फाइटप्रा0लि0,