बाराबंकी:eCourts APP डाउनलोड कर वाद की अद्यतन स्थिति की जानकरी ले सकते हैं – सचिव, डीएलएसए
*अधिवक्ताओं व वादकारियों के सहयोग हेतु जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर* सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेश के क्रम में अधिवक्ताओं के लाभार्थ विभिन्न बिन्दुओं के सापेक्ष सूचना जारी की गयी। जिसके अनुसार अधिवक्ताओं के लाभार्थ इस न्यायिक अधिष्ठान के ई-मेल आई0डी0- dcbailbbk@gmail.com पर अधिवक्तागण अपने जमानत प्रार्थना पत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते