बारिश पीड़ितों को अनाज बैंक द्वारा किया गया भोजन वितरण
उरई/जालौन। भूखे व्यक्ति को भोजन करवाना समाज में सर्वाधिक पुनीत कार्य माना जाता है। बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक द्वारा यह पुनीत कार्य माह में दो बार अनाज वितरण के द्वारा किया जा रहा है। दो दिन से हो रही जल-वृष्टि से अपना कच्चा घर, सामान, खाद्य-सामग्री आदि गँवा चुके लोगों को अनाज बैंक के उरई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मदद की गई। अनाज बैंक के सदस्यों द्वारा आज लहरियापुरवा