बाल कुपोषण: मध्य प्रदेश के साथ झारखंड रहा सबसे निचले पायदान पर
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली/रांची देश में बच्चों की कुशलता को मापने वाले सूचकांक में झारखंड और मध्य प्रदेश खराब पोषण तथा शिशुओं के जीने की कम दर के कारण सबसे निचले पायदान पर हैं। वहीं इस सूचकांक में केरल, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश शीर्ष पर रहे। इस सूचकांक का आकलन बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी विकास, सकारात्मक संबंध और संरक्षण संबंधी विषयों के आधार पर किया जाता है। सूचकांक के