बाल विवाह प्रकरण संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई- राजेश कुमार खैरवार
सोनभद्र। बालविवाह की हो रही तैयारियों का थम गया सिलसिला जब जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने तत्काल गठित की टीम और भेजा मौके पर त्वरित कार्रवाई के लिए।घोरावल थाना इलाके के भरौली ग्राम में 17 साल की नाबालिग बालिका के विवाह की तैयारियों दौर चालू था जिसकी अंदरूनी सूचना प्राप्त हुई जिला बालसंरक्षण अधिकारी को। सूचना के आधार पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी