बाल सुधार गृह से फरार किशोरों का सुराग नहीं,योगी ने मांगा स्पष्टीकरण
(जीएनएस) लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के सूरजकुंड क्षेत्र स्थित राजकीय बाल सुधार गृह से फरार चार बच्चों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा डिप्टी डायरेक्टर प्रोबेशन से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही, विभागीय सचिव को सभी बाल सुधार गृहों का निरीक्षण कराकर इनकी व्यवस्था सुचारु बनाए रखने तथा सुरक्षा सुनिश्चित