बासेल एटीपी के सेमीफाइनल में फेडरर से भिड़ेंगे सिटसिपास
(जी.एन.एस) ता. 26 बासेल स्टेफानोस सिटसिपास ने एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में फिलिप क्राजिनोविच पर मिली 3-6 6-4 6-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां वह रोजर फेडरर के सामने होंगे। फेडरर के खिलाफ यह सत्र में उनकी चौथी भिड़ंत होगी। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ने नौ बार के बासेल चैम्पियन फेडरर को आस्ट्रेलियन ओपन में मात दी थी। शीर्ष वरीय फेडरर स्विट्जरलैंड के हमवतन