बाहरी सप्लाई ने तोड़ा टमाटर का ‘गुरूर’, अब आम आदमी की रेंज में, इन सब्जियों के भाव भी गिरे
जीएनएस न्यूज़: जयपुर। सब्जियों की घटी कीमतों से आमजन को अब राहत मिलने लगी है। जिस टमाटर की कीमत दो सप्ताह पहले बाजार में दोहरा शतक लगा चुकी थी, उसकी कीमतों में बाहरी राज्यों से आवक की वजह से भारी गिरावट आई है। अब टमाटर ठेले और खुदरा दुकानों पर 60 से 80 रुपए प्रति किलो में आमजन को आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इतना ही नहीं टमाटर के