बाहुबली’ के लिए डेली 40 अंडे खाते थे प्रभास
(जी.एन.एस) ता 23 इंडियन सिनेमा के बाहुबली यानि की प्रभास 38 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 23 अक्टूबर, 1979 को मद्रास (तमिलनाडु) में हुआ था। फिल्म बाहुबली में तो आपने प्रभास का रफ एंड लुक देखा होगा, लेकिन हम आपको बता दें कि वो हमेशा से ऐसे नहीं थे। जी हां, इस फिल्म के लिए प्रभास ने खासतौर पर अपना वजन बढ़ाया था और करीब 30 किलो वेट