बाढ़ और सूखा करीब,मुख्य अभियंता के 23 पद रिक्त
दोहरी कार्यप्रणाली की चाह में सीएम का जनपद भी मुख्य अभियंता विहिन जीएनएस,ता 21 मार्च लखनऊ,।किसानों की आय दो गुना करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार लगता है बाढ़ और सूखा को लेकर चितिंत नही है। तभी तो बाढ़ और सूखा कार्यो की योजना प्रस्ताव बनाने वाले सिंचाई विभाग के कार्यो की धुरी कहे जाने वाले मुख्य अभियंता स्तर दो के स्वीकृत पद 37 में से 23 पद रिक्त