बिंदू अम्मिनी की घोषणा- अगले साल दो जनवरी को जाएंगी सबरीमाला
(जी.एन.एस) ता. 27 कोच्चि सबरीमाला मंदिर जाने के लिए मंगलवार को तृप्ति देसाई के साथ पुलिस सुरक्षा पाने में विफल रहने के बाद बिंदू अम्मिनी ने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले साल दो जनवरी को सबरीमाला जाएंगी। अम्मिनी इस साल दो जनवरी को इस प्रसिद्ध मंदिर में प्रार्थना करने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। अम्मिनी ने कहा, ‘आगामी यात्रा, मंदिर की हमारी पहली यात्रा की सालगिरह