बिग बैश लीग में जूलिया प्राइस बनी पहली महिला कोच
(जी.एन.एस) ता.09 ब्रिस्बेन बिग बैश लीग (बीबीएल) में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व विकेटकीपर जूलिया प्राइस पहली महिला कोच बनी हैं। जूलिया ब्रिस्बेन हीट की सहायक कोच बनी हैं, जो मुख्य कोच डैरेन लेहमन, गेंदबाजी कोच रयान हैरिस के साथ मिलकर काम करेंगी। प्राइस 1 जनवरी को टीम के साथ आधिकारिक तौर पर जुड़ेंगी। प्राइस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट और 84 वनडे मैच खेले हैं। वह 1997 और 2005 में