‘बिग बॉस ओटीटी’ : दिव्या अग्रवाल के सिर सजा जीत का ताज ट्राॅफी के साथ मिले 25 लाख
(जी.एन.एस) ता. 19मुंबईरियालिटी विवादित शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का 8 सितंबर को ग्रैंड फिनाले था। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया। जीतने पर उन्हें शो की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपए मिले। दिव्या इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट्स थीं, जिन्होंने यह गेम बिना कनेक्शन के अकेले खेला। इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया।आखिर तक 5 कंटेस्टेंट थे। जहां जहां प्रतीक सहजपाल मनी बैग लेकर