बिग बॉस 17 के किचन में मेरे हाथ का खाना सभी को पसंद आता था : खानजादी
(GNS),17 बिग बॉस 17 के किचन में हमेशा खाने को लेकर विक्की और अंकिता को एक दूसरे के साथ लड़ते हुए देखा गया है. इन दोनों के बीच होने वाले झगड़े की वजह थी खानजादी. विक्की अपनी पत्नी अंकिता से कई बार ये कहते हुए नजर आए हैं कि खानजादी उनसे बेहतर खाना बनाती हैं. खानजादी ने कहा कि खाने के मामले में विक्की भाई मुझपर अंकिता से ज्यादा भरोसा