बिजली उपभोक्ताओं को दे तीन हजार करोड़ पावर कारपोरेशन
लखनऊ। बिजली दरों की बढ़ोत्तरी से पहले नियामक आयोग के एक आदेश से पेंच फंस गया है। नियामक आयोग ने यूपी पॉवर कारपोरेशन को उदय योजना के तहत उपभोक्ताओं के 11, 851 करोड़ रुपये का फायदा न देने पर जवाब-तलब किया है। आयोग ने कहा कि रेग्युलेटरी सरचार्ज खत्म करें। उसके अलावा या तो टैरिफ बढ़ोत्तरी न की जाए या समय से बिल जमा करने वालों को 2.5 से पांच