बिजली कटौती से बंद हुए हैलेट के वेंटिलेटर
(जी.एन.एस.) ता. 10, कानपुर। मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलेट) में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली कटौती से आईसीयू में वेंटिलेटर बंद पड़ गए और मरीजों की जान पर बन आई। वेंटिलेटर बंद होने पर सांस न मिलने से मरीज तड़पने लगे। आनन फानन डॉक्टरों ने परिजनों की मदद से मरीजों को अंबूबैग लगाकर सांस देकर जान बचाई। ऐसी स्थिति में डॉक्टर, अस्पताल स्टॉफ और