बिजली घर के कैश काऊंटर में 4 लाख की डकैती
(जी.एन.एस) ता. 12 राजासांसी जिला अमृतसर के राजासांसी की सब डिवीजन कुकडांवाला के बिजली घर के कैश काऊंटर में डकैती का मामला सामने आया जिस दौरान डकैत 4 लाख के करीब की नकदी लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाली जगह पुलिस स्टेशन के करीब बताई जा रही है जहां लुटेरों ने गन प्वाइंट पर डकैती को अंजाम दिया। इस दौरान एसडीओ घायल हो गए।