बिजली चोरी रोकने डिस्काम स्तर पर एच.बी. सेल गठित किया जायेगा
लखनऊ,। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. के अध्यक्ष, आलोक कुमार ने आज मध्यांचल डिस्काॅम के 19 जिलों में विद्युत सुधार के कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों के जमकर पंेच कसे। उन्होंनें उदय योजना की प्रगति पर गहरा असन्तोेष व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि भारत सरकार ने स्पेष्ट कर दिया है कि यदि विद्युत चोरी रोककर उदय योजना के अन्तर्गत लाइन हानियों को निर्धारित सीमा के नीचे नहीं