बिजली बिल चुकाने के लिए मकान रखा गिरवी
(जीएनएस)30 नवम्बर, जबलपुर। पूर्व विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत पूर्व विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही जन चेतना यात्रा रविन्द्र नाथ टेगोर वार्ड में झिरिया से नूरी हमजा मस्जिद, रजा चौक, पंप हाउस, सराफबाद, घसिया कालोनी, किलकारी गार्डन, हड्डी गोदाम, बहोरा बाग आदि स्थानों से निकली। यात्रा में मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि महीने में बिजली का बिल दस हजार रूपए आ गया है और मैं गरीबी