बिना तथ्य परखे मोदी को अवसर दिया, अब आंखें खोलने का वक्त: अरुण शौरी
(जी.एन.एस) ता. 06 शिमला खुशवंत सिंह की याद में मनाए जाने वाले लिटफेस्ट में पुहंचे अर्थशास्त्री अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिना तथ्य परखे नरेंद्र मोदी को अवसर दिया लेकिन अब आंखें खोलने का वक्त आ गया है। शौरी ने कहा कि मीडिया ने गुजरात माडल पर कभी सवाल नहीं उठाया। इससे पहले अरुण शौरी ने कसौली में लिटफेस्ट