बिना पूॅजी सोलर लगाये और सस्ती बिजली भी पाये
जीएनएस,ता 24फरवरी लखनऊ। आल इण्डिया सोलर समिट-2018 के साथ-साथ नेशनल सोलर कान्क्लेव का आयोजन भी आज आई.आई.ए. भवन, विभूतिखण्ड, गोमतीनगर में किया गया। इस कान्क्लेव को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों और कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया जिसमें एमएनआरई, सिडबी, गोल्डी ग्रीन, सुकैम, वाॅस एनर्जी, संनलैड एनर्जी, पंजाब नेशनल बैंक, रिजनल इंस्टीटयूट आफ सोशल एण्टरप्रन्योरशीप एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी का रिनुवल एनर्जी विभाग मुख्य थे। एम0एन0आर0ई0