बिलाड़ा में बेखोफ शिकारी कर रहे हैं हिरणों का शिकार
जोधपुर (G.N.S) । बिलाड़ा वन मंडल क्षेत्र में हिरण के शिकार की घटनाएँ बढती जा रही है। गत सप्ताह में दो जगह हिरण शिकार की घटनएं सामने आईं हैं। वन अधिनियम 1972 की अवहेलना करते हुए शिकारी बेखोफ होकर खुले हिरणों का शिकार कर रहे हैं। रविवार रात को भी ऐसी ही एक घटना अंजाम दिया गया । बिशनोई टाईगर फोर्स संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल ने बताया कि बिसलपुर गांव