Home हिमाचल बिलासपुर में भक्तों ने नाचते-गाते हुए दी बप्पा को विदाई

बिलासपुर में भक्तों ने नाचते-गाते हुए दी बप्पा को विदाई

150
0
(जी.एन.एस) ता.11 घुमारवीं घुमारवीं में हर साल की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया और ढोल-नगाड़ो के साथ नाचते-गाते हुए गणेश जी को लूहणू घाट बिलासपुर में विसर्जित कर दिया गया। यह गणेश उत्सव 2 सिंतबर से मूर्ति की स्थापना के साथ शुरू हुआ है। गणेश उत्सव में सुबह व शाम भक्तों की काफी भीड़ रही। संस्था के प्रधान विशाल सोनी ने जानकारी
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field