बिशप डेरेक फर्नांडीस के भगवा चोगा धारण करने पर हुआ विवाद
(जी.एन.एस) ता. 13 कारवार बेलगावी डायसिस के बिशप डेरेक फर्नांडीस की भगवा रंग का चोगा और सिंदूरी टीका लगाए तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने से विवाद हो गया है। तस्वीरों में डेरेक के साथ कुछ और भी लोग वैसे ही कपड़ों में नजर आ रहे हैं। कुछ ने रुद्राक्ष की माला भी पहनी है। तस्वीरों से ऐसा संकेत मिला है कि ये परम प्रसाद ग्रहण करने के संस्कार की