बिहार की मशहूर ‘शाही लीची’ को नया मुकाम, मिलेगा GI टैग
(जी.एन.एस) ता.08 पटना उत्तरी बिहार की मशहूर शाही लीची को नया मुकाम मिलने वाला है। जरदालू आम, कतरनी चावल, और मगही पान के बाद अब शाही लीची को जिऑग्रफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग के रूप में पहचान मिलने वाली है। इस साल के 5 जून के जिऑग्रफिकल इंडिकेशन जर्नल में शाही लीची के बारे में विस्तार से बताया गया है। मुजफ्फरपुर के लीची ग्रोअर्स असोसिएशन ने इससे पहले शाही लीची के