बिहार के सभी गांवों में 27 दिसंबर तक पहुंच जाएगी बिजली
(जी.एन.एस) ता 25 पटना आगामी 27 दिसंबर तक बिहार के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाएगी। दीन दयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत चल रहे काम में सभी अविद्युतीकृत गांवों को विद्युतीकृत कर लिया जाएगा। अब 100 की अबादी वाले 21 हजार टोलों में बिजली पहुंचनी बाकी है, जो मई- जून तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद बिहार के सभी टोलों तक भी बिजली पहुंच जाएगी। सूबे के मुखिया