बिहार के सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने मां, बेटी और बेटे को मारी गोली, तीनों जख्मी
(जी.एन.एस) ता. 21पटनाबिहार के सीतामढ़ी जिले के बघारी गांव में शनिवार रात आपसी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। इसमें युवक को दो गाली लगने की बात बताई जा रही है। वहीं उसकी मां और बहन को गोली छूती हुई निकल गई। युवक शिवम 18 साल, उसकी मां किरण देवी 63 और बहन खुशी 13 साल की बताई गई है। डॉ. गौरव