बिहार: छपरा जिले के बसंतपुर गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, 3 किमी के एरिया को किया सील
(जी.एन.एस.) ता. 25पटनाबिहार के छपरा जिले के बसंतपुर गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर 3 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है। अबतक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है जिनको क्वारंटीन कर दिया गया है। भागवतपुर गांव के दक्षिण में अमनौर कल्याण, पश्चिम और उत्तर में बसंतपुर और पूरब में धर्मपुर जाफर तक की सीमा, जो इस गांव के