बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस के पस्त, चार जिलों में सात लोगों की हत्या
(GNS),15 बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा. अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बिहार के हर कोने से हर रोज हत्या की खबर आ रही है. लूट रंगदारी बलात्कार तो आम हो रहा है. पुलिस का डर खत्म हो रहा है तभी तो बालू माफिया और शराब माफिया पुलिस को गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस को दौड़ा रहे है. दारोगा