बिहार में इनोवा और हाईवा की टक्कर में 7 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 24 गया बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात इनोवा कार और हाईवा की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इनोवा कार गया की तरफ से आ रही थी जबकि हाईवा उसके विपरीत दिशा से गया की ओर जा रही थी। डोभी-चतरा रोड के कंजियार मोड के पास इनोवा और हाईवा में