बिहार में बाढ़: नदियां खतरे के निशान पार, अररिया में पुल ध्वस्त
(जी.एन.एस) ता.05 पटना मानसून आते ही बिहार में नदियां ऊफनाने लगी हैं। नेपाल के पानी से कोसी व बागमती सहित कई नदियाें का पानी गांवों व सड़काें पर आने लगा है। इस बीच गंडक बराज से 84 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस बीच अररिया के सिकटी बिलायती बाड़ी में पुल ध्वस्त हो गया है। नदियों के किनारे के गांवों के लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुट गए