बीएमसी ने गिराई शाहरुख के प्रॉडक्शन हाउस की अवैध कैंटीन
(जी.एन.एस) ता. 06 बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) की ओर से गुरुवार को शाहरुख खान के प्रॉडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज़’ की अवैध कैंटीन को ढहा दिया गया, जो मलाड में है। खान ने अपने ऑफिस से लगे ओपन छत को कवर कर यह कैंटीन तैयार किया था, जिस वजह से यहां आग लगने का भी खतरा था।खान और उनकी पत्नी गौरी दोनों रेड चिलीज़ प्रॉडक्शन हाउस के मालिक हैं और उन्होंने अपने