बीएम बिरला तारामंडल नहीं दिखाएगा 900 साल बाद लगने वाला कंकण चूड़ामणि सूर्य ग्रहण
जयपुर(G.N.S)। 900 साल बाद रविवार 21 जून को कंकण चूड़ामणि नाम का सूर्य ग्रहण लग रहा है। कंकण चूड़ामणि सूर्यग्रहण 21 जून को भारत में सुबह 9.55 बजे से दोपहर 2.35 मिनट के बीच अलग-अलग समय पर दिखाई देगा। राजस्थान में ये सूर्यग्रहण सुबह 10.05 बजे शुरू होकर दोपहर 1.49 बजे खत्म होगा। इस तरह की खगोलिय घटनाओं को लेकर वैज्ञानिकों हो या आम लोग सभी इन मौकों पर उत्सुकता