बीएसई 359 अंक और निफ्टी 129 पॉइंट ऊपर खुला
(जी.एन.एस) ता. 03 मुंबई बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 597.18 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 563.11 अंक तक और निफ्टी 152.45 पॉइंट