बीजेपी अब कांग्रेस के खिलाफ ‘पप्पू’ नहीं ‘युवराज’ शब्द का करेगी इस्तेमाल, चुनाव आयोग की हरी झंडी
(जी.एन.एस) ता. 16 अहमदाबाद 2008 में अब्बास टायरवाला की मूवी ‘जाने तू या जाने ना’ का गाना बहुत मशहूर हुआ ‘तिर्किट दाना तिर्किट दाना’ उस गाने की एक पंच लाइन थी ‘पप्पू कांट डांस साला’. इसमें पप्पू की तमाम खासीयतों का बखान किया गया था, मगर चूंकि पप्पू इमरान खान की तरह डांस नहीं कर सकता था, इसलिए ‘पप्पू कांट डांस साला’ पंच लाइन पूरी फिल्म में छाई रही. ये