बीरेंद्र सिंह : नेता बदलें अपनी कार्यशैली अब झूठ नहीं चलेगा
(जी.एन.एस) ता. 19 झज्जर केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का कहना है कि आज कांग्रेस के देश भर से साफ होने या नहीं होने का विषय नहीं है। विषय है देश बदलाव की स्थिति में आगे बढ़ रहा है। युवा वर्ग खास तौर पर नया मांगता है। उसे देने की कुव्वत जिस भी नेता में होगी वह राजनीति में टिकेगा नहीं तो वह बाहर हो जाएगा। जैसा कि कांग्रेस के साथ