बीसीईआई को खेल मंत्रालय से कोई मान्यता नहीं
जीएनएस,12 ताॅ लखनऊ। खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बोर्ड ऑफ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) को कोई मान्यता नहीं दी है,यह तथ्य मंत्रालय के जन सूचना अधिकारी तथा अवर सचिव ए के पात्रो द्वारा लखनऊ स्थिति एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना 3 जनवरी 2018 से सामने आया है,नूतन ने मंत्रालय को मंत्रालय को बीसीसीआई को क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) घोषित किये जाने सम्बन्ध