बी.एस.एफ. ने भारत-पाक सीमा से करोड़ों की हैरोइन बरामद
(जी.एन.एस) ता. 07अमृतसरपाकिस्तानी तस्करों के इरादों को नाकाम करते हुए बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने बी.ओ.पी. बेरोपाल में 7 पैकेट हैरोइन जिनमें लगभग 4 किलो हैरोइन है, को जब्त किया हैं। उक्त हैरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए के लगभग हैं। माना जा रहा है कि हैरोइन की खेप को ड्रोन के जरिए बार्डर फैसिंग के पास फैंका गया था जिसको भारतीय खेमे के तस्कर उठाने