बुरहानपुर मय हुआ भारत भवन, सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहा उत्सव का दूसरा दिन
(जी.एन.एस)21 नंवबर, भोपाल। बुरहानपुर उत्सव के दूसरे दिन आज भारत भवन परिसर बुरहानपुर की कला परम्परा, इतिहास, वहाँ के चित्रों और स्वाद से सराबोर रहा। इस अवसर पर वहाँ की समृद्ध धरोहर पर लगी प्रदर्शनी और ऐतिहासिक महत्व के भवनों के बारे में कई जिज्ञासु दर्शकों ने जानकारी ली। चार किलोमीटर लम्बे ताप्ती घाट की फोटो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। फोटोग्राफर श्री नयन कपाडिय़ा की इस फोटो के