बुर्किना फासो में जिहादियों ने किया हमला, 18 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.03 औगाडौगू उत्तरी बुर्किना फासो में जिहादियों के हमले में 18 आम नागरिकों की मौत की खबर सामने आई है। सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सेनो प्रांत के लाम्दामोल गांव में मोटरसाइकिलों पर आए सशस्त्र हमलावरों ने स्थानीय निवासियों की हत्या कर दी। बुर्किना फासो के उत्तरी इलाके में एक सप्ताह पहले भी इसी प्रकार के हमले हुए थे। इससे पहले सोम प्रांत में 25 जनवरी को हुए हमले