बृजेश सिंह को मिली राहत, पुलिस ने किया सबसे बड़े मुकदमे की गायब गवाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश
जीएनएस 1 ता. वाराणसी।माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह को बुधवार को बड़ी राहत मिल गयी है। चंदौली पुलिस ने बृजेश सिंह के सबसे बड़े मुकदमे सिकरौरा नरसंहार में गायब वादिनी को खोज निकाला है। चंदौली पुलिस ने मुख्य गवाह हीरावती देवी को गिरफ्तार करके अपर सत्र न्यायधीश (तृतीय) राजीव कमल पांडेय की अदालत में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद हीरावती देवी को सशर्त जमानत दे दी है।